नोएडा: नोएडा के सेक्टर-33 समुदायिक केंद्र में ब्राह्मण महासभा स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद डॉ. महेश शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
सांसद महेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज को एकजुट रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट करने में सदैव ही प्रमुख भूमिका में रहा है. 10वीं और 12वीं स्नातक और परास्नातक कक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले 15 बच्चों को पंडित राम शंकर मिश्र ने पुरस्कार बांटे.
दहेज रहित विवाह पर चर्चा
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी सुरेश तिवारी ने बताया कि इस बार ब्राह्मण समाज की एकजुटता और युवाओं को समाज के प्रति कैसे जागरुक करें उसपर चर्चा की गई. कार्यक्रम में दहेज रहित विवाह पर भी चर्चा की गई और प्रमुखता से सभी लोगों ने सहमति जताई.