फिरोजाबादः गुजरात के मेहसाणा जिले में कुछ दिनों पहले हुई चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था, जिनके आरोपियों को फिरोजाबाद से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस की मदद से मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने ज्वेलरी बरामद कर ली है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा उनके कब्जे से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद हुई है. घटना में शामिल एक बदमाश अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुजरात के मेहसाणा जनपद के थाना क्षेत्र ऊंचा के जगदीश नगर सोसाइटी निवासी हरिओम पुत्र रामबाबू गुप्ता के घर चोरी हुई थी. चोरों ने घर से काफी गहने उड़ा दिए थे. मामले की रिपोर्ट गुजरात के ऊंचा थाने में दर्ज कराई गई थी. गुजरात पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि जिन बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर में रह रहे हैं. गुजरात पुलिस की टीम ऊंचा थाने प्रभारी निरीक्षक नीलेश कुमार के नेतृत्व में फिरोजाबाद पहुंची और थाना दक्षिण पुलिस को स्थिति से अवगत कराया.
एसपी सिटी ने बताया बदमाश सुहाग नगर सेक्टर में सींटू यादव के मकान में किराए पर रह रहे थे. बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं उनका नाम शिवकांत उर्फ भोपाली निवासी गांव सुजावलपुर और पूजा यादव पत्नी विनय यादव निवासी गांव सुजानपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद है. जबकि पूजा का पति विनय उर्फ बीनू यादव मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बड़ी तादाद में चोरी का माल रिकवर किया गया है. इनमें कई हार, अंगूठियां, चेन, मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक की कील, पायल आदि शामिल है. अभियुक्तों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है. मामले में अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Barabanki News: जैदपुर में एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार