फिरोजाबाद: जिले के मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती एक महिला की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गयी. ऑक्सीजन खत्म होने से अन्य कई मरीज की जान भी संकट में पड़ गई. इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने हंगामा भी किया. हालांकि कुछ समय बाद ऑक्सीजन का इंतजाम हो गया, जिसके बाद मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली.
अचानक बाधित हुई ऑक्सीजन सप्लाई
ऑक्सीजन की कमी की वजह से देश भर में मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. लेकिन, फिरोजाबाद जनपद में प्रशासन लगातार यह दावा कर रहा था कि, मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, यहां ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम हैं. सोमवार को इन दावों की पोल उस वक्त खुल गयी, जब मेडिकल कॉलेज के आइसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बाधित हो गयी. जिसके बाद ऑक्सीजन न मिलने से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कन्नौज की रहने वाली मरीज ऊषा दुबे की मौत हो गई. इसके बाद ऑक्सीजन न मिलने से अन्य मरीज और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया और मरीजों और उनके तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि बाद में ऑक्सीजन की व्यवस्था करके आईसीयू में व्यवस्थाओं को दोबारा बहाल कर दिया गया. जिसके बाद मरीजों और तीमारदारों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में कोरोना विस्फोट, रिकार्ड तोड़ आए मामले
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि ऑक्सीजन खत्म तो हुई थी. उन्होंने कहा कि जब तक सिलेंडरों को बदलकर इंतजाम किया गया तब तक महिला मरीज की मौत हो चुकी थी.