ETV Bharat / state

CORONA VACCINATION: टीकाकरण के बारे में अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, युवक गिरफ्तार

फिरोजाबाद में वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक पर आरोप है कि उसने वैक्सीनेशन के लिए पहुंची टीम के साथ बदसलूकी की और वैक्सीन को लेकर अफवाहा फैलाया.

टीकाकरण.
टीकाकरण.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 9:13 AM IST

फिरोजाबाद: कोविड टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. एसडीएम ने सिरसागंज के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक पर आरोप है कि उसने कोविड टीकाकरण के बारे में न केवल अफवाह फैलाई बल्कि अरांव के एमओआईसी के साथ बदसलूकी भी की.

फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके के नगला धर्म मे भी ऐसा ही मामला सामने आया जहां टीकाकरण के लिए पहुंची टीम के साथ प्रेम सिंह पुत्र राय सिंह ने बदसलूकी की. टीम द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेम सिंह को पकड़कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से एसडीएम सिरसागंज ने उसे 24 जून तक जेल भेज दिया है. प्रेम सिंह पर वैक्सीनेशन टीम के साथ बदसलूकी और टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाने का आरोप है.

कोविड की दूसरी लहर जब चरम पर थी तो लोगों में टीकाकरण के प्रति रुचि भी देखने को मिली. कुछ समय के लिए बीच में वैक्सीन कम पड़ गई थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी कई दिन बाद भी लोगों के नंबर नहीं आ रहे थे. कोविड की लहर कम हुई तो लोगों का रुझान भी टीकाकरण के प्रति कम हुआ. शहरी इलाकों में तो फिर भी गनीमत है लेकिन ग्रामीण इलाकों में तो लोग वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं है और तो और लोग वैक्सीनेशन करने वाली टीम पर भी हमलावर होने से नहीं चूक रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में कई सेंटर तो ऐसे है जिन पर वैक्सीनेशन की हालत न के बराबर है. इसकी वजह वैक्सीनेशन को लेकर फैलाई गई अफवाह बताई जा रही है. जैसे टीकाकरण के बाद बुखार का आना, टीका के बाद भी कोरोना होना. ऐसी अफवाह से डरे हुए लोग वैक्सीनेशन करवाने से कतरा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- corona vaccination: निजी अस्पतालों के लिए रेट तय, देना होगा 150 रुपये सर्विस चार्ज

फिरोजाबाद: कोविड टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. एसडीएम ने सिरसागंज के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक पर आरोप है कि उसने कोविड टीकाकरण के बारे में न केवल अफवाह फैलाई बल्कि अरांव के एमओआईसी के साथ बदसलूकी भी की.

फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके के नगला धर्म मे भी ऐसा ही मामला सामने आया जहां टीकाकरण के लिए पहुंची टीम के साथ प्रेम सिंह पुत्र राय सिंह ने बदसलूकी की. टीम द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेम सिंह को पकड़कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से एसडीएम सिरसागंज ने उसे 24 जून तक जेल भेज दिया है. प्रेम सिंह पर वैक्सीनेशन टीम के साथ बदसलूकी और टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाने का आरोप है.

कोविड की दूसरी लहर जब चरम पर थी तो लोगों में टीकाकरण के प्रति रुचि भी देखने को मिली. कुछ समय के लिए बीच में वैक्सीन कम पड़ गई थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी कई दिन बाद भी लोगों के नंबर नहीं आ रहे थे. कोविड की लहर कम हुई तो लोगों का रुझान भी टीकाकरण के प्रति कम हुआ. शहरी इलाकों में तो फिर भी गनीमत है लेकिन ग्रामीण इलाकों में तो लोग वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं है और तो और लोग वैक्सीनेशन करने वाली टीम पर भी हमलावर होने से नहीं चूक रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में कई सेंटर तो ऐसे है जिन पर वैक्सीनेशन की हालत न के बराबर है. इसकी वजह वैक्सीनेशन को लेकर फैलाई गई अफवाह बताई जा रही है. जैसे टीकाकरण के बाद बुखार का आना, टीका के बाद भी कोरोना होना. ऐसी अफवाह से डरे हुए लोग वैक्सीनेशन करवाने से कतरा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- corona vaccination: निजी अस्पतालों के लिए रेट तय, देना होगा 150 रुपये सर्विस चार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.