ETV Bharat / state

शिकोहाबाद में युवती की हत्या से सनसनी, ई रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज - शिकोहाबाद में ई रिक्शा चालक युवती हत्या

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में युवती की हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते ई-रिक्शा चालक ने उनकी बेटी को मारा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिकोहाबाद में युवती की हत्या से सनसनी
शिकोहाबाद में युवती की हत्या से सनसनी
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:27 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद में सोमवार की देर रात एक युवती की हत्या कर दी गई. आरोप है कि, मृतका के पिता का ई रिक्शा चालक से गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए चालक ने युवती की हत्या की है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, शिकोहाबाद की पंजाबी कॉलोनी (Shikohabad punjabi colony) में रहने वाले राम शंकर उर्फ शंकरलाल अपने आवास के कुछ हिस्से में पार्किंग संचालित करते है, जिसको लेकर ई-रिक्शा चालक से विवाद हुआ था. इसी कड़ी में सोमवार की देर रात रिंकू प्रजापति नामक ई रिक्शा चालक अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए आया था और राम शंकर की बेटी हनी गेट खोलने के आई थी. काफी देर बाद भी हनी जब नहीं लौटी तो राम शंकर दरवाजे पर देखने गया तो वह बेटी का खून से लथपथ शरीर देखकर दंग रह गए. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतका के पिता का आरोप है कि ई-रिक्शा चालक ने उसकी बेटी की हत्या की है. एसपी देहात का कहना कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- आसियान समन्वय-2022 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने हवाई करतब दिखाएंगे जांबाज

फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद में सोमवार की देर रात एक युवती की हत्या कर दी गई. आरोप है कि, मृतका के पिता का ई रिक्शा चालक से गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए चालक ने युवती की हत्या की है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, शिकोहाबाद की पंजाबी कॉलोनी (Shikohabad punjabi colony) में रहने वाले राम शंकर उर्फ शंकरलाल अपने आवास के कुछ हिस्से में पार्किंग संचालित करते है, जिसको लेकर ई-रिक्शा चालक से विवाद हुआ था. इसी कड़ी में सोमवार की देर रात रिंकू प्रजापति नामक ई रिक्शा चालक अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए आया था और राम शंकर की बेटी हनी गेट खोलने के आई थी. काफी देर बाद भी हनी जब नहीं लौटी तो राम शंकर दरवाजे पर देखने गया तो वह बेटी का खून से लथपथ शरीर देखकर दंग रह गए. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतका के पिता का आरोप है कि ई-रिक्शा चालक ने उसकी बेटी की हत्या की है. एसपी देहात का कहना कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- आसियान समन्वय-2022 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने हवाई करतब दिखाएंगे जांबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.