ETV Bharat / state

डीजल टैंक फटने से कंटेनर में लगी आग, अमेजॉन कंपनी का सामान जलकर राख

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद डिवाइडर से टकराने के बाद कंटेनर में आग लग गई. कंटनेर में अमेजॉन कंपनी का सामान भरा था, जो हरियाणा के गुरुग्राम से कोच्चि जा रहा था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.

टूंडला थाना क्षेत्र
टूंडला थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:29 PM IST

गुरुग्राम से कोच्चि जा रहा था कंटेनर

फिरोजाबादः जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराने के बाद उसका डीजल टैंक फट गया और उसमें भीषण आग लग गई. कंटेनर में अमेजॉन कंपनी का सामान भरा था, जो जलकर राख हो गया. दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. आग की घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मालिक से बात करके ही नुकसान का आंकलन हो सकेगा.

बताया जा रहा है कि कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से कोच्चि जा रहा था, जिसमें अमेजन कंपनी का सामान भरा था. रात लगभग ढाई बजे के आसपास यह कंटेनर अनियंत्रित हुआ और रेलिंग से टकराने के बाद दूसरी साइड पहुंच गया. इस दौरान उसका डीजल टैंक फटने से उसमें आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कंटेनर को मेहराज आलम पुत्र शमशुद्दीन खान निवासी नगला सिकन्दर चला रहा था. कंटेनर में आग लगने के बाद कूदकर किसी तरह जान बचायी.

आग की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार और मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय टूंडला और फिरोजाबाद की दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे. लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में कई लाख रुपये के समान के जलकर राख होने की आशंका है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने की बजह से कंटेनर अनियंत्रित हुआ है. जिसमें डीजल टैंक फटने से आग लगी है. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुयी है. आग में कितना नुकसान हुआ है, यह मालिक से बात करके ही पता चलेगा.

पढ़ेंः Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

गुरुग्राम से कोच्चि जा रहा था कंटेनर

फिरोजाबादः जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराने के बाद उसका डीजल टैंक फट गया और उसमें भीषण आग लग गई. कंटेनर में अमेजॉन कंपनी का सामान भरा था, जो जलकर राख हो गया. दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. आग की घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मालिक से बात करके ही नुकसान का आंकलन हो सकेगा.

बताया जा रहा है कि कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से कोच्चि जा रहा था, जिसमें अमेजन कंपनी का सामान भरा था. रात लगभग ढाई बजे के आसपास यह कंटेनर अनियंत्रित हुआ और रेलिंग से टकराने के बाद दूसरी साइड पहुंच गया. इस दौरान उसका डीजल टैंक फटने से उसमें आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कंटेनर को मेहराज आलम पुत्र शमशुद्दीन खान निवासी नगला सिकन्दर चला रहा था. कंटेनर में आग लगने के बाद कूदकर किसी तरह जान बचायी.

आग की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार और मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय टूंडला और फिरोजाबाद की दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे. लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में कई लाख रुपये के समान के जलकर राख होने की आशंका है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने की बजह से कंटेनर अनियंत्रित हुआ है. जिसमें डीजल टैंक फटने से आग लगी है. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुयी है. आग में कितना नुकसान हुआ है, यह मालिक से बात करके ही पता चलेगा.

पढ़ेंः Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.