फतेहपुर: जिले में 14 अक्टूबर को आटा कारखाने में लूट का मामला सामने आया था. कथित लूट के मामले में जिस युवक को आरोपी बताया जा रहा है, उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक को पेड़ से बांधकर भीड़ बेरहमी से पीट रही है. वीडियो में युवक गिड़गिड़ा रहा है, मगर भीड़ उसकी सुनने का नाम नहीं ले रही है.
जानें पूरा मामला
- मामला बिंदकी कोतवाली के कजियाना मोहल्ले का है.
- मोहल्ला स्थित चक्की में आटा लेने आए विकास यादव निवासी ठठराही का सोमवार को कारखाना मालिक से विवाद हो गया था.
- मारपीट में आटा चक्की मालिक सफी मोहम्मद उर्फ चीनियर का सिर फट गया.
- वहीं विकास यादव भी जख्मी हो गया.
- कारखाना मालिक ने उक्त युवक पर तमंचा लगा लूट का आरोप लगाकर शोर मचाया था.
- इस पर भीड़ एकत्र हो गई. युवक ने भागने का प्रयास किया.
- भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पेड़ से रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
गंभीर हालत में विकास को कानपुर के एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है. उधर बुधवार को युवक की मौत की खबर फैल गई. सैकड़ों की संख्या में लोग युवक के घर जमा हो गए. भाजयुमो अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे. हालांकि बाद में यह खबर गलत निकली. वहीं युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें:- बीएचयू: सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अमित शाह के पोस्टर पर लिखा छात्रसंघ बहाल करो
युवक को पेड़ से बांध कर पीटा जा रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की जांच चल रही है. उसी के आधार पर कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है.
-रमेश, एसपी