फतेहपुरः हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी गांव में राशन की दुकान के आवंटन को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एक सिपाही घायल हो गया. वहीं पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही हुसेनगंज थाने से भारी मात्रा में पुलिस पहुंची और ग्रामीणों पर काबू पाया. इस दौरान पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
क्या है मामला
⦁ राशन की दुकान के आवंटन को लेकर भिटारी गांव के दो गुटों में विवाद हो गया.
⦁ देखते ही देखते दोनों गुटों में पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए.
⦁ मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
⦁ इसके बाद हुसेनगंज थाने से भारी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों समझाया.
⦁ फिलहाल पुलिस पथराव करने वाले लोगों की तलाश कर रही है.