फतेहपुर: लॉकडाउन के बाद से यूपी के कई जिलों में लोग अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं फतेहपुर जिले में भी लोगों के आने का सिलसिला जारी है. जिले के निवासी जो काम की तलाश में दिल्ली, नोएडा समेत कई अन्य प्रांतों में रह रहे थे, वह सभी वापस आ रहे हैं. जिले की बिंदकी तहसील में लोगों के आने का सिलसिला जारी है.
बाहर से अपने जनपद आ रहे लोगों में कोरोना के संक्रमण न हो, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नगर के फरीदपुर रोड स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, जिसमें बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा. उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह ने निरीक्षण कर क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया.
उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. जो लोग सेंटर में रहेंगे, उनको भोजन से लेकर जरूरत की सभी सामग्री दी जाएगी. एसडीएम ने बताया कि सेंटर में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. चिकित्सा से लेकर सभी सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएंगी.
उपजिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए नगर के चौराहों पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको चिन्हित कर क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाता है. यहां आने वाले लोग 14 दिन तक यहीं पर रहेंगे. इन दिनों में अगर कोई लक्षण दिखता है तो उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा. यदि कोई लक्षण नहीं दिखता है तो उसको घर में रहने की हिदायत देकर भेज दिया जाएगा.
बाहर से आने वाले लोगों के लिए विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां करीब 500 लोग एक साथ रुक सकते हैं. उनके लिए नहाने, धोने से लेकर खाने-पीने तक की पूरी व्यस्था की गई है.
-प्रिंसिपल, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल