फतेहपुर: उन्नाव रेपकांड पीड़िता के सड़क हादसा मामले में ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल और ड्राईवर आशीष पाल के घर सीबीआई की टीम पहुंची. पांच सदस्यीय सीबीआई की टीम ने फतेहपुर पहुंचकर छापेमारी की. यहां करीब एक घंटे तक सीबीआई टीम ने जांच पड़ताल की. इसके बाद सीबीआई ने ट्रक मालिक देवेंद्र पाल के बड़े भाई और प्रसपा नेता नंद किशोर पाल उर्फ नन्दू के घर लगभग एक घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद सीबीआई टीम फतेहपुर से रवाना हो गई.
सीबीआई टीम ने की पूछताछ
- उन्नाव रेपकांड पीड़िता की कार को रायबरेली में एक ट्रक ने टक्कर मार दी.
- इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है.
- इस टक्कर के बाद सीबीआई की टीम ने ट्रक मालिक और ड्राइवर के घर छापेमारी की.
- सीबीआई की टीम ने ट्रक मालिक के भाई से करीब एक घंटे तक पूछताछ की.
ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल के भाई नंदू पाल ने बताया कि सीबीआई उनके आवास पर आई थी. करीब एक घंटे पूछताछ कर सीबीआई ने जानकारी ली, लेकिन मेरा और मेरे भाई का कुलदीप सेंगर से कोई संबंध नहीं है. ट्रक फाइनेंस के कागजात सीबीआई को सुपुर्द कर दिए गए हैं.