फर्रुखाबादः जिले में सरकारी स्कूल के एक छात्र ने अपने टीचर पर उसके साथ छेड़छाड़ और कुकर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने बताया कि हिंदी के टीचर ने उसके साथ लैब में ले जाकर गलत व्यवहार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित छात्र को मेडिकल के लिए भेजा है.
स्कूल में छुट्टी के बाद करता था छेड़छाड़
पीड़ित छात्र के परिजनों ने सदर कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका 12 साल का बेटा एक सरकारी स्कूल में कक्षा सात का छात्र है. आरोप है कि स्कूल के सभी शिक्षकों के चले जाने के बाद आरोपी शिक्षक उनके बेटे के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. तीन और चार सितंबर को शिक्षक ने लैब में पुत्र को बुलाया था. जहां उसने पुत्र के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ेंः- फर्रुखाबाद स्टेशन पर दिखी गड्ढों की पैचिंग, एडीआरएम ने अफसरों की लगाई क्लास
जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
परिजनों के अनुसार छात्र पिछले चार-पांच दिन से गुमसुम रहने लगा था. जब उसे स्कूल जाने के लिए कहा जाता तो वह आनाकानी करने लगता और बड़ी मुश्किल से तैयार होता. इसी बीच बच्चे के गाल पर गहरे रंग का निशान देखकर आशंका हुई कि उसे कोई परेशान करता है. वहीं काफी पूछने पर बच्चे ने बताया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद शिक्षक उसे रोक लेता है और लैब में बंद करके गंदी हरकतें करता है. बच्चे ने यह भी बताया कि इसका विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था.
छात्र के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सोमवार को पीड़ित परिजन छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षक के खिलाफ प्रधानाचार्य से शिकायत की. प्रधानाचार्य ने सदर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की रिपोर्ट छात्र के पिता ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई है.