फर्रुखाबाद : जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने 15 वर्षीय दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर का है, जहां गुरुवार की देर रात को एक युवक संदीप ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी. संदीप का राहुल से कुछ आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद संदीप तमंचा लेकर अपने साथियों के साथ गुरुवार की रात को राहुल के घर के बाहर पहुंचा. उसके बाद संदीप ने फोन करके राहुल को बाहर बुलाया.
राहुल अपनी बहन पूजा के साथ घर से बाहर आया, तभी संदीप ने राहुल को गोली मार दी. गोली मारने के बाद संदीप अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में राहुल को सीएचसी मोहम्मदाबाद पहुंचाया. राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के दोस्त ने उसे गोली मारी है, ऐसी जानकारी मिली है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. टीमें गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे पढ़ें- स्पर्म डोनेशन से Single Mom बनीं संयुक्ता बनर्जी, पिता का भी निभा रहीं फर्ज