फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में लंबे समय से 313 करोड़ रुपये की बकाएदारी बिजली विभाग अधिकारियों के लिए गले की फांस बनी थी. वसूली को लेकर लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही थी. जिसके बाद अधीक्षण अभियंता ने तीनों खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंताओं के माध्यम से 313 करोड़ की आरसी जारी कर वसूली के लिए राजस्व अधिकारियों को भेजी है.
बिजली विभाग को होगा फायदा
अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से लगभग 313 करोड़ रुपये का विभिन्न उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया चल रहा था. इसके अलावा बिजली कर्मचारियों को मौके पर भेजकर बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया था. लंबे समय से चल रही बकाएदारी में 313 करोड की आरसी जारी की गई है.
अगर यह राशि उपभोक्ताओं से वसूल की जा सके तो कहीं ना कहीं बिजली विभाग के राजस्व को बढ़ोतरी मिलेगी और आम जनता को भी फायदा होगा. इसे बिजली विभाग के राजस्व को बढ़ोतरी मिलेगी. सभी बकायेदारों से वसूली करवाने के लिए राजस्व अधिकारी से संपर्क किया जा रहा है.