फर्रुखाबादः कोरोना संक्रमण के केस जिलों में भले ही कम होते जा रहे हो, लेकिन वैक्सीनेशन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों में लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की डबल डोज एक साथ लगाने का मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. यहां पर महिला को वैक्सीन की डबल डोज देने के बाद एएनएम को जब जानकारी हुई तो उसके हाथ पांव फूल गए.
ये है पूरा मामला
जिले के ब्लॉक मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौधा गांव में मंगलवार को एक पूर्व प्रधानाध्यापक के दरवाजे के पास वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. दोपहर को 46 वर्षीय बेबी पत्नी राजीव कुमार ने भी वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप पहुंची. बेबी का नंबर आने के बाद एएनएम ने उन्हें अंदर बुलाया. वैक्सीन लगवाने के बाद वह बाहर आकर बैठ गईं. कुछ देर बाद बेबी को दोबारा बुलाया गया और कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई.
इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर बिजी नर्स का कारनामा, एक ही महिला को 2 बार लगा दी वैक्सीन
जब बेबी ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लग चुकी है तो एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी हक्के-बक्के रह गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेबी को समझा-बुझाकर तीन घंटे तक बैठाए रखा. तीन घंटे तक जब बेबी को कोई दिक्कत नहीं हुई तो उसे घर भेज दिया गया. इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.