इटावा: भरथना रेलवे स्टेनश की मांग को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है. भरथना के अधिवक्ता हाकिम सिंह यादव, नरेंद्र वर्मा, श्रीकृष्ण निराला, महेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार, श्रीप्रकाश पोरवाल, पंकज कुमार, अंकित कुमार व अनिल कुमार तिवारी आदि ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में ज्यादातर ट्रेन के ठहराव नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संगम और महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव समाप्त किए जाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट व मेरठ आदि स्थानों पर आने-जाने की खासी परेशानी होती है. अधिवक्ताओं ने आगे बताया कि भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए रेलमंत्री को तहसीलदार गजराज सिंह के माध्यम से पत्र भेज कर मांग की गई है.