एटा: जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अलग-अलग स्थानों पर महिला शक्ति अभियान की मुहिम को गति दी जा रही है. इसी दौरान कोतवाली नगर में प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक रेणुका चौधरी को एक दिन का कोतवाल बनाया.
महिला उप निरीक्षक एक दिन की कोतवाल
प्रदेश में महिलाओं और छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की मुहिम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नजर आ रही है. कोतवाली नगर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक रेणुका चौधरी को एक दिन का कोतवाल बनाया गया. कोतवाली में सुबह से रेणुका चौधरी जन-समस्याओं को सुन रही हैं.
पुरुषों के जीवन में महिला शक्ति बराबर की हिस्सेदार
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला शक्ति हम पुरुषों के जीवन में बराबर की हिस्सेदार हैं, तो हमें उनके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. उनके सम्मान को बरकरार रखते हुए उनका हक देना चाहिए. उन्हें हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए, इसी को ध्यान में रखते हुए महिला उपनिरीक्षक रेणुका को आज एक दिन का कोतवाल बनाया गया है.
ये भी पढ़े: मिशन शक्ति के तहत एक दिन की डीएम बनी शिवांगी राजपूत, सुनी समस्याएं
'महिला हूं महिलाओं की बात को अच्छे से समझती हूं'
एक दिन के लिए कोतवाल बनी रेणुका चौधरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभारी निरीक्षक ने मुझे एक दिन का कोतवाल बनाकर जो सम्मान हमें दिया है, वह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है. मैं एक महिला हूं और मैं महिलाओं की बात को अच्छे से समझ सकती हूं. इसलिए निःसंकोच महिलाओं को अपने अधिकार के लिए अपनी बात रखनी चाहिए और आगे आना चाहिए.