एटा: जिले के अलीगंज क्षेत्र में पुणे और दिल्ली से गांव लौटे दो व्यक्तियों को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल रविवार को अलीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी दो व्यक्ति पुणे और दिल्ली से वापस लौटे. दोनों व्यक्ति बाहर रहकर नौकरी करते हैं. दोनों व्यक्तियों को खांसी और जुकाम की शिकायत थी. इसमें से एक व्यक्ति को लूज मोशन भी हो रहे थे. जैसे ही दोनों व्यक्तियों की तबीयत खराब होने की सूचना गांव वालों को पता चली. पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य महकमे को दी. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य की एक टीम गांव पहुंची और दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. सोमवार सुबह दोनों व्यक्तियों के जांच सैंपल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक जो नमूना भेजा गया था उसको जांच सेंटर पर लिया गया है. देर रात तक रिपोर्ट आएगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- एटा: जिला अस्पताल में OPD सेवाएं बंद, मरीज परेशान