एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 4 फरवरी को एक 3 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म हुआ था. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी सुखलाल भारती से मिलकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और उनके पास रहने के लिए मकान भी नहीं है.
आज हमलोग जिलाधिकारी से निवेदन करने आए. इनके पास मकान भी नहीं है और धनराशि दी जाए जिससे मुकदमा भी पीड़ित परिवार लड़ सके और पीड़िता का अच्छे से इलाज भी हो सके.
-प्रमोद गुप्ता, स्थानीय निवासी
बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आते ही परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी. साथ ही जानकारी मिली है कि पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए आवास नहीं है. उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.
-सुखलाल भारती, डीएम