ETV Bharat / state

एटा: पुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी के एटा के शांति नगर इलाके में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक मकान में छापा मारकर नकली गुटखा बनाने का कच्चा माल बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़.
पुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़.
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:42 AM IST

एटा: जनपद मुख्यालय के कोतवाली नगर स्थित नई बस्ती के शांति नगर इलाके में पुलिस टीम ने एक मकान में छापा मारकर नकली गुटखा बनाने का कच्चा माल बरामद किया है. आरोप है कि उस मकान में नामचीन कंपनी के गुटखे बनाए जाते थे. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि शांति नगर इलाके में कई नामचीन गुटखा कंपनियों के नाम पर नकली गुटखा बनाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर शांति नगर स्थित उस मकान पर छापा मारा. जहां पर गुटखा बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि छापे के दौरान पुलिस को कई नामचीन गुटखा कंपनियों के गुटखा बनाए जाने वाले कच्चे पदार्थ मिले हैं. हालांकि इस दौरान किसी तरीके की मशीनरी पुलिस को नहीं मिली है. जिससे गुटखा बनाया जाता रहा हो. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-एटा: कोविड-19 अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, वीडियो वायरल

सीओ सिटी राजकुमार सिंह के मुताबिक दबिश देकर शांति नगर इलाके के एक मकान में छापेमारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में गुटखा बनाने वाले कच्चे पदार्थ सुपारी आदि बरामद हुए हैं. मुकदमा लिख कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

एटा: जनपद मुख्यालय के कोतवाली नगर स्थित नई बस्ती के शांति नगर इलाके में पुलिस टीम ने एक मकान में छापा मारकर नकली गुटखा बनाने का कच्चा माल बरामद किया है. आरोप है कि उस मकान में नामचीन कंपनी के गुटखे बनाए जाते थे. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि शांति नगर इलाके में कई नामचीन गुटखा कंपनियों के नाम पर नकली गुटखा बनाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर शांति नगर स्थित उस मकान पर छापा मारा. जहां पर गुटखा बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि छापे के दौरान पुलिस को कई नामचीन गुटखा कंपनियों के गुटखा बनाए जाने वाले कच्चे पदार्थ मिले हैं. हालांकि इस दौरान किसी तरीके की मशीनरी पुलिस को नहीं मिली है. जिससे गुटखा बनाया जाता रहा हो. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-एटा: कोविड-19 अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, वीडियो वायरल

सीओ सिटी राजकुमार सिंह के मुताबिक दबिश देकर शांति नगर इलाके के एक मकान में छापेमारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में गुटखा बनाने वाले कच्चे पदार्थ सुपारी आदि बरामद हुए हैं. मुकदमा लिख कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.