एटा: जिला अस्पताल का गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सुखलाल भारती को अस्पताल में ढेरों खामियां मिली. कहीं चिकित्सकीय स्टॉफ गायब मिला तो कहीं ओपीडी में चिकित्सक ना होने की बात सामने आई है. इस पर डीएम सुखलाल भारती ने सीएमएस को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कही है. इस दौरान डीएम के सामने ही दो चिकित्सकों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर आरोप-प्रत्यारोप किया, जिससे चिकित्सकों की पोल खुल गई.
डीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण
- बीते काफी समय से जिले के डीएम सुखलाल भारती को जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों व चिकित्सकीय स्टाफ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी.
- उन्हीं शिकायतों की जांच करने गुरुवार को डीएम सुखलाल भारती जिला अस्पताल पहुंच गए.
- डीएम ने आयुष्मान कार्ड योजना से लेकर विभिन्न योजनाओं को देखा साथ ही चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया.
- उपस्थिति रजिस्टर व आयुष्मान कार्ड में अनियमितता मिलने के बाद डीएम ने सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई.
- डीएम के सामने ही सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने आर्थोपेडिक सर्जन द्वारा ओपीडी में मरीजों को देखने में लापरवाही बरतने व सर्जरी न करने का आरोप लगाया है.
- इस पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जिंदल ने भी सीएमएस पर कई गंभीर आरोप जड़ दिए.
- खामियां को देखते हुए डीएम सुखलाल भारती ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही.