एटा: जिले के जैथरा विकासखंड के गांव नखतपुरा में 370 फर्जी राशन कार्ड बना कर सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला तीन सदस्यीय जांच टीम ने सही पाया है. जिसके बाद राशन डीलर हीरा सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सरकारी धन के वसूली के आदेश दिए गए हैं.
दरअसल, दौलतपुर निवासी सनोज कुमार की शिकायत पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने राशन डीलर हीरा सिंह यादव के खिलाफ जांच की मांग की थी. जिसके बाद जैथरा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ने 3 सदस्य टीम गठित कर जांच कराई. 3 सदस्य टीम ने 795 पात्र गृहस्थी राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें 370 लाभार्थियों के राशन कार्डों में एक ही व्यक्ति के नाम से कई राशन कार्ड पाए गए. जिन व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए गए, उनको इस बात की जानकारी ही नहीं थी.
इसके अलावा कई राशन कार्ड ऐसे लोगों के नाम बनाए गए थे, जो उस गांव के निवासी ही नहीं थे. इसके अलावा कस्तूरपुरा गांव के निवासियों के नाम पर राशन कार्ड बनाया गया था. जबकि असल में इस नाम का कोई गांव अस्तित्व में है ही नहीं. सिर्फ राजस्व अभिलेखों में इस गांव का नाम अंकित है. जिसके बाद प्रशासन के आदेश पर आरोपी राशन डीलर हीरा सिंह के खिलाफ फर्जी तरीके से 370 राशन कार्ड बनाने तथा सरकारी राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर सरकारी धन के वसूली के आदेश दिए गए हैं.