ETV Bharat / state

सीएमओ ऑफिस में शराब ले जाने का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

देवरिया सीएमओ कार्यालय में शराब पीने का मामला सामने आया है. कार्यालय में शराब ले जाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने सीएमओ को जांच का आदेश दिया है.

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:11 AM IST

सीएमओ ऑफिस
सीएमओ ऑफिस

देवरिया : देवरिया में सीएमओ ऑफिस में शराब की बोतल ले जाने का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले को डीएम आशुतोष निरंजन ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने सीएमओ को फोन कर इसकी जांच कराने और संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है.

वायरल वीडियो

जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

सीएमओ ऑफिस में 27 मार्च को दोपहर बाद कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर बधाई दी. इस दौरान कुछ कर्मी ढोल-झाल पर फाग गीत गाने लगे. वायरल वीडियो उसी समय का है. इसमें एक व्यक्ति शराब की बोतल लेकर सीढ़ी पर चढ़ता दिखता है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी होने पर डीएम ने सीएमओ को जांच का निर्देश दिया है. सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने बताया कि जांच के लिए एसीएमओ डॉ एसके चौधरी, डॉ सतीश कुमार सिंह व जिला प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार शुक्ला की तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है.

सीएमओ ऑफिस में शराब ले जाता दिखा शख्स

जांच टीम में शामिल अधिकारी मंगलवार को अवकाश के बाद भी सीएमओ ऑफिस पहुंचे और कुछ कर्मचारियों को बुलाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. सीसीटीवी में 27 मार्च को शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति शराब के एक खास ब्राण्ड की बोतल लेकर सीढ़ी पर जाते दिखाई दिया. सीसीटीवी में वह कुछ देर बाद सीढ़ी से उतरने के बाद नीचे हॉल में देर तक इधर-उधर टहलता भी दिख रहा है. हालांकि टीम के कई बार जांच और ऑफिस के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी. ऑफिस के कर्मियों के अनुसार सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति बाहरी लग रहा है. ऑफिस को बदनाम करने को किसी ने षडयंत्र कर यह वीडियो बनाया है. सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह सीएमओ ऑफिस का नही है. उसका सीढ़ी पर बोतल लेकर जाते और फिर खाली हाथ उतरते व कुछ देर बरामदे में मंड़राने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है.

इसे भी पढे़ं- तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 30 लोग घायल

इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति व इस षडयंत्र में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आप को बता दें कि इसके पूर्व भी अपने कारनामे को लेकर सीएमओ कार्यालय चर्चा में रहा है.

देवरिया : देवरिया में सीएमओ ऑफिस में शराब की बोतल ले जाने का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले को डीएम आशुतोष निरंजन ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने सीएमओ को फोन कर इसकी जांच कराने और संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है.

वायरल वीडियो

जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

सीएमओ ऑफिस में 27 मार्च को दोपहर बाद कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर बधाई दी. इस दौरान कुछ कर्मी ढोल-झाल पर फाग गीत गाने लगे. वायरल वीडियो उसी समय का है. इसमें एक व्यक्ति शराब की बोतल लेकर सीढ़ी पर चढ़ता दिखता है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी होने पर डीएम ने सीएमओ को जांच का निर्देश दिया है. सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने बताया कि जांच के लिए एसीएमओ डॉ एसके चौधरी, डॉ सतीश कुमार सिंह व जिला प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार शुक्ला की तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है.

सीएमओ ऑफिस में शराब ले जाता दिखा शख्स

जांच टीम में शामिल अधिकारी मंगलवार को अवकाश के बाद भी सीएमओ ऑफिस पहुंचे और कुछ कर्मचारियों को बुलाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. सीसीटीवी में 27 मार्च को शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति शराब के एक खास ब्राण्ड की बोतल लेकर सीढ़ी पर जाते दिखाई दिया. सीसीटीवी में वह कुछ देर बाद सीढ़ी से उतरने के बाद नीचे हॉल में देर तक इधर-उधर टहलता भी दिख रहा है. हालांकि टीम के कई बार जांच और ऑफिस के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी. ऑफिस के कर्मियों के अनुसार सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति बाहरी लग रहा है. ऑफिस को बदनाम करने को किसी ने षडयंत्र कर यह वीडियो बनाया है. सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह सीएमओ ऑफिस का नही है. उसका सीढ़ी पर बोतल लेकर जाते और फिर खाली हाथ उतरते व कुछ देर बरामदे में मंड़राने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है.

इसे भी पढे़ं- तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 30 लोग घायल

इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति व इस षडयंत्र में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आप को बता दें कि इसके पूर्व भी अपने कारनामे को लेकर सीएमओ कार्यालय चर्चा में रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.