चित्रकूटः मानिकपुर विकासखंड में लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद पहाड़ी नदी बरदाहा में अचानक आई बाढ़ के बाद कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से लगभग टूट गया है. इससे काफी लोग फंस गए हैं. इनको अभी तक कोई भी प्रशासनिक मदद मुहैया नहीं करवाई गई हैं. वहीं मौके पर आला अधिकारियों ने टीम के साथ जाकर मौका मुआयना किया और पुलिस टीम की टुकड़ी को नदी के पार लगा दिया है, ताकि कोई भी ग्रामीण एक तरफ से दूसरी तरफ न जा सके.
क्या है पूरा मामला
- चित्रकूट का विकासखंड पाठा कहे जाने वाला मानिकपुर हमेशा से पानी की समस्याओं से जूझता रहा है.
- यहां के निवासी पानी की जुगत में मीलों दूर पानी ढोने के लिए मजबूर होते हैं.
- ऐसे मे लगातार तीन दिनों तक बारिश होने के कारण यहां की नदियों में अचानक उफान आने से कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया.
- बाढ़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने राहत पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और राजस्व की विभाग की टीमों को आदेशित किया है
- लोगों को आश्वासन दिया जो भी संभव उपाय होगा, वह किया जाएगा.
- वहीं पुलिस टुकड़ी को भी तैयार किया गया है, जिससे कोई घटना न हो सके.
इससे पहले भी इन नदियों के उफान से गांवों का संपर्क टूट जाता था. हमने इस पुल के इंजीनियर से टेलिफोनिक वार्ता भी की है कि पानी कम होते ही इस पुल की मरम्मत की जाए. वहीं जिला अधिकारी को लिखित अवगत किया गया है कि अगर इस रपटे और पुल की ऊंचाई बढ़ा दी जाए, तो आवागमन बाधित नहीं होगा.
-संगमलाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी चित्रकूट