बुलंदशहर: पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय कुख्यात शातिर वाहन चोर गैंग को पकड़ा है, जो ऑन डिमांड दोपहिया वाहनों की चोरी कर सप्लाई किया करता था. यह गिरोह लाखों रुपये की बाइक महज कुछ हजारों में लोगों को उपलब्ध कराता था.
कम दामों में बेचते थे बुलेट
गिरोह के लोग महज 12 से 15 हजार रुपये में ही बुलेट चलाने के शौकीनों को बुलेट उपलब्ध कराते थे. दिल्ली में फैले सक्रिय गिरोह के सदस्यों को जैसे ही बुलेट की व्यवस्था करने को कहा जाता था, गिरोह बुलेट कहीं से भी चोरी कर बुलंदशहर पहुंचाते थे.
बुलेट की ही चोरी में संलिप्त है गैंग
पकड़े गए गिरोह के लोगों में से आरोपी भोला ने बताया कि उन्हें प्रत्येक बुलेट पर करीब दो हजार रुपये की रकम मिल जाती थी. आरोपी बलराम का कहना है कि विशेष तौर पर बुलेट की ही चोरी उनका गैंग करता आ रहा है. करीब एक साल से वह इस तरह की चोरी की वारदातों में संलिप्त है.
पढ़ें:- बस्ती: चोरों ने अलग-अलग स्थानों से की हजारों की चोरी, सीसीटीवी में कैद
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लोगों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. जैसी डिमांड आती थी, उसी डिमांड के आधार पर यह सक्रिय चोर बुलेट उन्हें उपलब्ध कराते थे. बुलेट के अलावा दो स्कूटी भी गैंग के लोगों से बरामद की गई हैं. इस गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा जा चुका है.