बुलंदशहर: इन दिनों यूपी में सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है, लेकिन अनलॉक-1 में भी यातायात के नियमों का पालन न करने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है. इन दिनों एआरटीओ प्रवर्तन ओर सीओ ट्रैफिक भी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. वहीं यातायात नियमों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
शासन की मंशा के मुताबिक इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज चौथा दिन है. ऐसे में लगातार देखा जा रहा है कि लोग यातायात नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत खासतौर से पर्यावरण को स्वच्छ रखने के मकसद से आज विशेष तौर से वाहन चालकों से तमाम कागजात के साथ-साथ प्रदूषण से सम्बंधित कागज भी चेक किए गए. इस मौके पर सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह ने शहर के चौक चौराहों पर खुद ही मोर्चा संभाला हुआ था.
उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी लोग नियम तोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि नियम कायदे ताक पर रखने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. साथ ही ऐसे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जो इस संक्रमणकाल में मास्क का उपयोग भी वाहन चलाते समय नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से सैंकड़ों वाहन चालकों को जागरूक किया है. वहीं जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके चालान भी किए जा रहे हैं.