बुलंदशहर: जनपद में निजी बस संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है कि जिले में बेलगाम डग्गामार वाहन चल रहे हैं तो वहीं निजी बस संचालकों के जो कर्मचारी हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है. फिलहाल उनसे अवैध उगाही की शिकायत के बाद जिले के प्रशासनिक अफसरों ने इस पर संज्ञान लिया है.
- बुलंदशहर में काफी समय से डग्गामार वाहनों की शिकायतें आ रही हैं.
- इस तरफ प्रशासनिक अफसरों का ध्यान बार-बार चेताने के बाद भी नहीं जा रहा है.
- शुक्रवार को निजी बस संचालकों के एक मंडल ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई कि सड़कों पर डग्गामार वाहन खुलेआम चल रहे हैं.
- जिससे न सिर्फ राजस्व की हानि हो रही है और हादसों का खतरा बना हुआ है.
- यह भी आरोप लगाया कि जनपद में कई पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां पर कुछ लोग बैठ कर अवैध रूप से मार्गों से गुजरने वाली बसों को रोककर उगाही भी करते हैं.
- इस मामले में सिटी मैजिस्ट्रेट ने एआरटीओ प्रशासन और एआरटीओ प्रवर्तन से बात की.
मुझे जानकारी मिली है और जो भी शिकायत है, उसकी जांच -ड़ताल की जा रही है. इस तरह की जो अवैध उगाही की खबरें हैं वह पहले भी कई बार उन्हें मिली हैं और कई बार इन पर संज्ञान भी लिया गया है.
-आनन्द निर्मल, एआरटीओ प्रवर्तन