बुलंदशहर: जिले की स्याना विधानसभा से बीजेपी एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी मंगलवार चंदेरू स्थित जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने चिंगरावठी चौकी पर हुई हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की. एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि उनके कुछ कार्यकर्ता जेल में हैं, जिन पर हिंसा का आरोप लगा है.
विधायक के कुछ कार्यकर्ता जेल में हैं बंद
- बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल के जिला संयोजक योगेशराज और भाजयुमो के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल समेत कई हिंदूवादी संगठनों के नेता जेल में बंद हैं.
- मामले में हाईकोर्ट से चार आरोपियों को जमानत मिल गई है.
- जिले की स्याना विधानसभा से बीजेपी एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी जेल में बंद अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
- देवेंद्र सिंह लोधी दो घंटे तक जिला जेल में रहे.
- देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि उनके कुछ कार्यकर्ता जेल में बंद हैं, जिन पर हिंसा का आरोप लगा है.
क्या है पूरा मामला
पिछले साल तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस बवाल में एक इंस्पेक्टर समेत एक युवक की गोली लगने से मौत हुई थी. इसके बाद चिंगरावठी पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इसमें पुलिस चौकी पर खड़े कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था.