ETV Bharat / state

भाभी से अवैध संबंध में मां बनी रोड़ा तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट - Radhika Devi murder case

बस्ती में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने अपनी भाभी के साथ चल रहे अवैध संबंध में मां द्वारा आपत्ति जताने पर घटना को अंजाम दिया था.

etv bharat
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 7:40 PM IST

बस्तीः जिले में बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने भाभी से प्यार के चलते अपनी मां को मार दिया. उसकी मां को छोटे बेटे और उसकी भाभी के नाजायज संबंध के बारे में पता चल गया था. मां अपने बेटे को हमेशा इस बात को लेकर मना करती थी. मां की टोका-टोकी बेटे को खटकने लगी थी, जिस कारण बेटे ने मन ही मन में अपनी मां को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया. फिलहाल पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कटनौली गांव का है. यहां रहने वाली राधिका देवी 31 अगस्त को खेत में निराई करने गईं थी. काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि किसी ने राधिका देवी की हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, पुलिस से आरोप लगाते हुए राधिका के बेटे अशोक ने यह तहरीर दी कि मड़वा नगर के रहने वाले अनिल कुमार ने घात लगाकर मेरी मां की हत्या कर दी है.

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ हत्या की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की, तो पाया कि जिसके खिलाफ अशोक ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह घटना में शामिल ही नहीं है. पुलिस का शक उस समय यकीन में बदल गया जब अशोक ने अनिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया, क्योंकि शुरुआती छानबीन में अनिल का लोकेशन घटना की जगह न होकर शहर के एक ढाबे पर मौजूद होने की मिली.

पढ़ेंः मेरठ में बाल रोग विशेषज्ञ पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

अब पुलिस ने अशोक के ऊपर अपनी शक की सुई घुमाई और तहकीकात की, तो पता चला कि अशोक व उसकी भाभी में नाजायज संबंध चल रहा है. पुलिस ने जब घटना की कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो घटना का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने अशोक को हिरासत में लकेर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने द्वारा की गई मां की हत्या की घटना खुद खुद कुबूल कर ली. आशनाई के चक्कर में बेटे के द्वारा मां को मौत के घाट उतारने की कहानी ने पुलिस को भी सन्न कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे अशोक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.

पढ़ेंः गन्ने के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बस्तीः जिले में बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने भाभी से प्यार के चलते अपनी मां को मार दिया. उसकी मां को छोटे बेटे और उसकी भाभी के नाजायज संबंध के बारे में पता चल गया था. मां अपने बेटे को हमेशा इस बात को लेकर मना करती थी. मां की टोका-टोकी बेटे को खटकने लगी थी, जिस कारण बेटे ने मन ही मन में अपनी मां को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया. फिलहाल पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कटनौली गांव का है. यहां रहने वाली राधिका देवी 31 अगस्त को खेत में निराई करने गईं थी. काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि किसी ने राधिका देवी की हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, पुलिस से आरोप लगाते हुए राधिका के बेटे अशोक ने यह तहरीर दी कि मड़वा नगर के रहने वाले अनिल कुमार ने घात लगाकर मेरी मां की हत्या कर दी है.

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ हत्या की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की, तो पाया कि जिसके खिलाफ अशोक ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह घटना में शामिल ही नहीं है. पुलिस का शक उस समय यकीन में बदल गया जब अशोक ने अनिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया, क्योंकि शुरुआती छानबीन में अनिल का लोकेशन घटना की जगह न होकर शहर के एक ढाबे पर मौजूद होने की मिली.

पढ़ेंः मेरठ में बाल रोग विशेषज्ञ पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

अब पुलिस ने अशोक के ऊपर अपनी शक की सुई घुमाई और तहकीकात की, तो पता चला कि अशोक व उसकी भाभी में नाजायज संबंध चल रहा है. पुलिस ने जब घटना की कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो घटना का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने अशोक को हिरासत में लकेर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने द्वारा की गई मां की हत्या की घटना खुद खुद कुबूल कर ली. आशनाई के चक्कर में बेटे के द्वारा मां को मौत के घाट उतारने की कहानी ने पुलिस को भी सन्न कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे अशोक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.

पढ़ेंः गन्ने के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 14, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.