ETV Bharat / state

बस्ती: अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे मिड-डे-मील के रुपये - बस्ती के सरकारी स्कूल

सरकार ने मिड-डे-मील का पैसा सीधे छात्रों के अभिभावकों के सीधे खाते में भेजने का फैसला किया है. यूपी के बस्ती जिले में डीएम ने 30 जून तक पैसे भेजने के निर्देश दिए हैं.

बस्ती प्राथमिक विद्यालय.
बस्ती प्राथमिक विद्यालय.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:18 AM IST

बस्तीः कोरोना काल में बंद चल रहे सरकारी स्कूल के बच्चों के घर तक शिक्षा पहुंचाने के बाद अब सरकार मिड-डे-मील को भी उनके घर तक पहुंचाएगी. मंगलवार को जारी शासनादेश में सरकार ने छात्रों के अभिभावकों के सीधे खाते में मिड-डे-मील का पैसा भेजने के निर्देश दिए हैं.

इस कड़ी में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या 1 लाख 37 हजार 380 है. 30 जून तक 375 रुपये प्रति छात्र की दर से संबंधित अभिभावकों के खाते में ग्राम शिक्षा समिति आरटीजीएस या एनईएफटी (नेफ्ट) के माध्यम से पैसा भेजा जाएगा.

खातों में आवंटित किया जा रहा
जिलाधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कुल पैसा 1 करोड़ 7 लाख 90 हजार 968 है, जिसको समायोजित करते हुए 92 लाख 96 हजार 794 रुपये पहली किस्त में विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन के खातों में आवंटित किया जा रहा है.

अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा
डीएम ने बताया कि इसी क्रम में जनपद के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायत प्राप्त, मदरसे और माध्यमिक विद्यालयों में 24 मार्च को नामांकित कुल छात्रों की संख्या 69 हजार 413 है. इनको 561 रुपये प्रति छात्र की दर से विद्यालयों में उपलब्ध अवशेष 2 करोड़ 38 लाख 36 हजार 201 रुपये को समायोजित करते हुए सत्र 2020-21 में पहली किस्त में आवंटित 65 लाख 08 हजार 783 रुपये को समायोजित करते हुए अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा.

अनियमितता पर होगी कार्रवाई
डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति तत्काल विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाता संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप में लेकर 30 जून तक पैसा उनके खाते में भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बस्ती में कागजों पर बने शौचालय, प्रधान ने अधिकारियों संग डकारे लाखों रुपये

बस्तीः कोरोना काल में बंद चल रहे सरकारी स्कूल के बच्चों के घर तक शिक्षा पहुंचाने के बाद अब सरकार मिड-डे-मील को भी उनके घर तक पहुंचाएगी. मंगलवार को जारी शासनादेश में सरकार ने छात्रों के अभिभावकों के सीधे खाते में मिड-डे-मील का पैसा भेजने के निर्देश दिए हैं.

इस कड़ी में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या 1 लाख 37 हजार 380 है. 30 जून तक 375 रुपये प्रति छात्र की दर से संबंधित अभिभावकों के खाते में ग्राम शिक्षा समिति आरटीजीएस या एनईएफटी (नेफ्ट) के माध्यम से पैसा भेजा जाएगा.

खातों में आवंटित किया जा रहा
जिलाधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कुल पैसा 1 करोड़ 7 लाख 90 हजार 968 है, जिसको समायोजित करते हुए 92 लाख 96 हजार 794 रुपये पहली किस्त में विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन के खातों में आवंटित किया जा रहा है.

अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा
डीएम ने बताया कि इसी क्रम में जनपद के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायत प्राप्त, मदरसे और माध्यमिक विद्यालयों में 24 मार्च को नामांकित कुल छात्रों की संख्या 69 हजार 413 है. इनको 561 रुपये प्रति छात्र की दर से विद्यालयों में उपलब्ध अवशेष 2 करोड़ 38 लाख 36 हजार 201 रुपये को समायोजित करते हुए सत्र 2020-21 में पहली किस्त में आवंटित 65 लाख 08 हजार 783 रुपये को समायोजित करते हुए अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा.

अनियमितता पर होगी कार्रवाई
डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति तत्काल विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाता संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप में लेकर 30 जून तक पैसा उनके खाते में भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बस्ती में कागजों पर बने शौचालय, प्रधान ने अधिकारियों संग डकारे लाखों रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.