बस्ती: पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. वहीं बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ झंडारोहण किया गया. दरअसल मोहम्मद रशीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने झंडारोहण करने के बाद कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान स्कूल में सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे. वहीं इस मामले में एसपी पंकज ने कार्रवाई की बात कही है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया कॉलेज
- जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में झंडारोहण के समय कॉलेज के प्रबंधक ने जमकर फायरिंग की.
- मोहम्मद रशीद इंटर कॉलेज में आजादी के दिन 'फायरिंग दिवस' मनाया गया.
- सैंकड़ों स्कूली बच्चों के सामने प्रबंधक ने कई राउंड फायर किए.
- इस मामले में एसपी पंकज ने बताया कि प्रबंधक को थाने पर पकड़ कर लाया गया है.
- वहीं जांच सीओ शिव कुमार रुधौली को सौप दी गयी है.