बस्ती: जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. वीडियो में अस्पताल के अंदर एक बाहरी युवक मरीजों को इंजेक्शन लगाने के नाम पर अवैध तरीके से पैसे ऐंठता नजर आ रहा था. छानबीन में पता चला कि आरोपी युवक की अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिली भगत है, जिसका फायदा उठाकर वह अपना गोरखधंधा चला रहा. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में मरीजों से अवैध वसूली की जा रही थी.
- वायरल वीडियो में बाहरी युवक मरीजों को सुई लगाने के नाम पर 30 रुपये की अवैध वसूली कर रहा है.
- युवक पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है.
- वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए.
इतना ही नहीं अगर इस अस्पताल में कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज अपना इलाज कराने आता है तो डॉक्टर या फॉर्मासिस्ट उन्हें देखने तक भी नहीं उठते.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से खिलवाड़, CMO ने जांच के दिए आदेश
वीडियो को देखने के बाद सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने कहा था कि जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसका संज्ञान लेकर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज को वसूली कर रहे युवक के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. सीएचसी के प्रभारी डॉ. विनोद ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी.