बस्ती: जनपद में बीजेपी से रूठे हुए नेता जी को मनाने के लिए अब कवायद शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अब बीजेपी से बागी हुए नेता को मनाने का आह्वाहन किया है. बुधवार को बीजेपी के नगर पालिका सीट के प्रत्याशी सीमा खरे के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे अनूप गुप्ता ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दावा किया कि जो टिकट ना मिलने पर पार्टी से नाराज है उन्हे मना लिया जाएगा. किसी नेता में कही कोई गिला शिकवा नहीं रहेगा. फिलहाल बागी नेता बीजेपी के चुनाव का खेल बिगाड़ने पर पूरी तरह से अभी उतारू नजर आ रहे है.
किसानों नौजवानों व्यापारियों सबके लिए सरकार ने काम किया. कहा कि भाजपा दिखावा नहीं करती. पार्टी ने हमेशा आम आदमी के हित में फैसले लिए हैं. भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे ने कहा कि मुझ जैसी पार्टी की सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने टिकट देकर भाजपा कार्यकर्ताओं के मान व सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम आपके मान-सम्मान में हमेशा आपके साथ खड़ी मिलूंगी. पार्टी ने मुझ पर जो भरोया जताया है उस पर खरे उतरने का प्रयास करूंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोग जनता के बीच में जाएं और भाजपा के योजनाओं को लोगों से बताएं.
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, 127 करोड़ की बेनामी संपत्ति की मांगी जानकारी