बरेली: जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो यह बुरी खबर हमारे घर नहीं आती.
यह भी पढ़ें: गांव में मृत मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
पैसे के लेन-देन में हुई हत्या
सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव के रहने वाले इकबाल 13 दिन पहले इमरान उर्फ फंटी की गाड़ी पर हेल्पर के रूप में काम करने के लिए ले गया था. परिजनों का आरोप था कि इरफान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच लाख रुपये के लेन-देन के चलते उसे बंधक बना लिया है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी तहरीर दो दिन पहले सीबीगंज थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय गुमशुदगी दर्ज कर मामले को टाल दिया था.
परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या होने की आशंका
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में इमरान सहित उसके कई साथियों का नाम था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने बताया कि आरोपी इरफान ने पांच लाख रुपये न देने पर इकबाल को हत्या करने की धमकी दी थी. इकबाल के परिजन उसे काफी दिनों से जगह-जगह तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सरनिया गांव में पुल के नीचे तालाब में कोई शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो वह इकबाल का निकला, जिसके बाद यह सूचना परिजनों को दी गई.
बेटी कर रही थी पापा का इंतजार
शव मिलने की जानकारी के बाद इकबाल के घर में मातम छा गया. इकबाल की पत्नी मैंसर और बेटी नेहा का रो-रो कर बुरा हाल है. इकबाल की छह वर्षीय बेटी को उम्मीद थी कि पापा ईद के दिन नए कपड़े लेकर घर आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
गला दबाकर की गई हत्या
एसपी क्राइम सुशील कुमार का कहना है कि पहले युवक की पिटाई की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस नामजद आरोपियों सहित घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.