ETV Bharat / state

बरेलीः प्राचीन मंदिर में लगा ऐतिहासिक दंगल मेला, कई राज्यों के पहलवानों ने लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित श्री बाबा वनखडी नाथ मंदिर मेला कमेटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में भारत के कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:39 PM IST

बरेलीः जिले के प्राचीन मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा वनखडी नाथ मंदिर मेला कमेटी की तरफ से दंगल का आयोजन किया गया. पूरे भारतवर्ष से कई अखाड़ों के पहलवानों ने इस दंगल में सिरकत की. इस दंगल प्रतियोगिता का उद्देश्य है की इस खेल को आगे बढ़ाया जा सके ताकि ये कला विलुप्त न हो.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: मेला श्री दाऊजी महाराज में कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

  • जिले के बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे विराट दशहरा मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • प्रतियोगिता में 27 मैचों में बरेली के पहलवानों का दबदबा देखने को मिला.
  • जिले के जाफर ने हरियाणा के रविंद्र और राजा पहलवान ने बागपत के संजय को धूल चटाई.
  • जिले के दशहरा मेले के दंगल में भारत के कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.
  • प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी कुश्ती के दांव-पेच दिखाये.
  • यह विराट कुश्ती दंगल दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलेगा.

दंगल मेला का उद्देश है कि लोग मजबूत हों और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें. दंगल के खेल पौराणिक काल का खेल है, इसको बढ़ावा देना चाहिए. देश में दारा सिंह पहलवान जैसे लोगों ने इतिहास रचा है. मेला कमेटी का उद्देश्य है कि इस खेल को आगे बढ़ाया जाए ताकि ये कला विलुप्त न हो.
-संजीव शर्मा, संचालक, दंगल मेला कमेटी

बरेलीः जिले के प्राचीन मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा वनखडी नाथ मंदिर मेला कमेटी की तरफ से दंगल का आयोजन किया गया. पूरे भारतवर्ष से कई अखाड़ों के पहलवानों ने इस दंगल में सिरकत की. इस दंगल प्रतियोगिता का उद्देश्य है की इस खेल को आगे बढ़ाया जा सके ताकि ये कला विलुप्त न हो.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: मेला श्री दाऊजी महाराज में कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

  • जिले के बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे विराट दशहरा मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • प्रतियोगिता में 27 मैचों में बरेली के पहलवानों का दबदबा देखने को मिला.
  • जिले के जाफर ने हरियाणा के रविंद्र और राजा पहलवान ने बागपत के संजय को धूल चटाई.
  • जिले के दशहरा मेले के दंगल में भारत के कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.
  • प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी कुश्ती के दांव-पेच दिखाये.
  • यह विराट कुश्ती दंगल दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलेगा.

दंगल मेला का उद्देश है कि लोग मजबूत हों और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें. दंगल के खेल पौराणिक काल का खेल है, इसको बढ़ावा देना चाहिए. देश में दारा सिंह पहलवान जैसे लोगों ने इतिहास रचा है. मेला कमेटी का उद्देश्य है कि इस खेल को आगे बढ़ाया जाए ताकि ये कला विलुप्त न हो.
-संजीव शर्मा, संचालक, दंगल मेला कमेटी

Intro:बरेली के प्राचीन मंदिर में रामलीला के मेले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा वनखडी नाथ मंदिर मेला कमेटी की तरफ से दंगल का आयोजन किया गया।पूरे भारत वर्ष से कई अखाड़ो के पहलमानो ने इसमे सिकरत की और एक से बढ़कर दाँव पेच दिखाये।दंगल के पहलमानो ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया।आखिर में नवाबगंज के शाहरुख पहलवान ने हरियाणा से आए भूरा पहलवान चित कर दिया।


Body:मिट्टी का घेरा और दो पहलवान। एक से बढ़कर एक दाँव पेच और दर्शकों का शोर के साथ बढ़ता कुश्ती का रोमांस। बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे विराट दशहरा मेले में दंगल के पहलवानों ने जोर आजमाइश की और 27 मैचों में बरेली के पहलवानों का दबदबा रहा ।बरेली के जाफर ने हरियाणा के रविंद्र और राजा पहलवान ने बागपत के संजय को धूल चटाई।
बरेली के प्राचीन मंदिर बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे विराट दशहरा मेले के दंगल में भारत के कई राज्यों से पहलवान अपने अपने दांवपेच लगाने मेले में पहुंचे।
इनमें लेडी पहलवानो ने भी कुश्ती के दाव पेच दिखाये।
दंगल संचालक संजीव शर्मा ने बताया विराट कुश्ती दंगल 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा।दंगल मेला का उद्देश है की लोग मजबूत हो और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे।दंगल के खेल पौराणिक काल का खेल है इसको बढ़ावा देना चाहिए। बड़े-बड़े राजा महाराजा अपने पहलवान पालते थे। यह कुश्ती मल युद्ध कहलाती थी।हमारे देश में गामा पहलवान दारा सिंह जैसे पहलवान हुए हैं जिन्होंने इतिहास रचा है। और अब सुशील कुमार को भी ख्याति मिली है। मेला कमेटी का उद्देश्य है की इस खेल को आगे बढ़ाया जाए ताकि ये कला बिलुप्त न हो जाये।

बाइट--संजीव शर्मा ( दंगल मेला कमेटी संचालक )


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.