बरेलीः जिले के प्राचीन मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा वनखडी नाथ मंदिर मेला कमेटी की तरफ से दंगल का आयोजन किया गया. पूरे भारतवर्ष से कई अखाड़ों के पहलवानों ने इस दंगल में सिरकत की. इस दंगल प्रतियोगिता का उद्देश्य है की इस खेल को आगे बढ़ाया जा सके ताकि ये कला विलुप्त न हो.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: मेला श्री दाऊजी महाराज में कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन
दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
- जिले के बनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे विराट दशहरा मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
- प्रतियोगिता में 27 मैचों में बरेली के पहलवानों का दबदबा देखने को मिला.
- जिले के जाफर ने हरियाणा के रविंद्र और राजा पहलवान ने बागपत के संजय को धूल चटाई.
- जिले के दशहरा मेले के दंगल में भारत के कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.
- प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी कुश्ती के दांव-पेच दिखाये.
- यह विराट कुश्ती दंगल दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलेगा.
दंगल मेला का उद्देश है कि लोग मजबूत हों और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें. दंगल के खेल पौराणिक काल का खेल है, इसको बढ़ावा देना चाहिए. देश में दारा सिंह पहलवान जैसे लोगों ने इतिहास रचा है. मेला कमेटी का उद्देश्य है कि इस खेल को आगे बढ़ाया जाए ताकि ये कला विलुप्त न हो.
-संजीव शर्मा, संचालक, दंगल मेला कमेटी