बरेलीः जिले के नवाबगंज के मोहल्ला कुरैशनगर में खानकाह के पास शमशीद भारती अपनी जान जोखिम में डालकर ढाई सौ घंटे साइकिल चलायेंगे. वे आज तीसरे दिन साइकिल चलाते हुये कई ऐसे करतब दिखायेंगे. जिससे उनकी जान भी जोखिम में पड़ जाती है. लेकिन करें भी तो क्या, उनको अपने समेत पूरे परिवार का पेट जो पालना है.
25 सालों से कर रहे लोगों का मनोरंजन
कहते हैं कि अगर आदमी में हौसला हो, तो कोई भी मुश्किल भरा काम वो कर गुजरता है. ऐसे ही बिजनौर के रहने वाले एक शख्स हैं शमशीद भारती. जो अपना और परिवार के पेट के लिए कई खतरनाक स्टंट करते हैं, जो जानलेवा भी है. उनके स्टंट से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन वे मजबूर हैं, उनके आगे और दूसरा रास्ता नहीं. जिसकी वजह से वे पिछले 25 सालों से खतरनाक स्टंट कर लोगों का मनोरंजन करते हैं, और इसके एवज में लोग अपनी ईच्छानुसार उन्हें पैसे देते हैं. वे एक ऐसा करतब दिखाते हैं, जिसे सुनकर लोगों के होश फाख्ता हो जाये, तो जरा सोचिए जब आप देख लेंगे तो क्या हाल होगा. वे अपने सिर के ऊपर से दो सवारी बैठी बाइक निकला देते हैं, उनका ये करतब बहुत ही जोखिम भरा है. इसके बावजूद वे हिम्मत नहीं हारते वे यहां पर अभी 6 दिन तक ये करतब दिखाते रहेंगे. शमशीद इन्हीं करतबों के सहारे अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं. उनके इस काम में 3 और साथी उनकी मदद करते हैं, वे भी इन्ही की तरह हैरतअंगेज तरीके से साइकिल चलाने में माहिर हैं, और करतब दिखाते हैं.