बरेली : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताल ठोंकी है. इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी अपने सबसे युवा नेता समन ताहिर पर दांव लगाया है. समन ने यह साफ कर दिया है कि वह नेता बनकर नहीं बल्कि बेटी बनकर चुनाव लड़ने आयी हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार शमन ताहिर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि सत्ता के नशे में उन्होंने अपने पिता को नजरअंदाज़ कर दिया. जो बेटा अपने पिता का नहीं हुआ तो वह देश का क्या होगा.
समन ताहिर ने बरेली के 8 बार के सांसद रहे संतोष गंगवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया. समन ने इरादे साफ करते हुए कहा कि उनके पास रोजगार की चाबी है. इस चाबी से वह जिले की जनता के लिए बहुत कुछ करेंगी. लोगों को जिले से बाहर जाकर रोजगार नहीं करना पड़ेगा.