बरेली: घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गईं चार महिलाएं अचानक गिरी मिट्टी की ढांग में दब गईं. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य महिलाएं और बच्चियां घायल हो गईं. इन लोगों का प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार कराया जा रहा है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
शाही थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा निवासी गुडिया (40) पत्नी शांति गांव की ही और महिलाओं के साथ गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर खेतों में घर की लिपाई-पुताई के वास्ते मिट्टी खोदने गई थी. गुडिया और कई महिलाएं एक ही ढांग में मिट्टी खोद रही थीं, जबकि बच्चियां थोड़ी दूर पर दूसरे गड्ढे में मिट्टी खोद रही थीं. तभी अचानक मिट्टी की ढांग गिरी और गुड़िया व अन्य महिलाएं मिट्टी के ढेर में दब गईं. महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े. घटना की सूचना परिजनों को दी. कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए. एक घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर ढांग में दबी गुड़िया को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक मिट्टी में दबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीण और परिजन घायल को चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
महिला की मौत से दहशत में एक महिला की हालत बिगड़ने लगी. उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया. सूचना पर शाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. थाना शाही प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि गांव कुल्छा में मिट्टी खोदने कई महिलाएं गई थीं. इसमें चार महिलाएं दब गईं. इसमें से एक महिला गुड़िया की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, 9 घायल