ETV Bharat / state

मुलायम सिंह ने वैक्सीन लगवाकर सफल राजनेता होने का दिया सबूत : नंद गोपाल नंदी

यूपी में नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक मंत्री नंद गोपाल नंदी आज बरेली और शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरेली से जल्द ही इंडिगो की फ्लाइट मुंबई एवं बंगलुरु के लिए उड़ेगी. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.

नंद गोपाल नंदी
नंद गोपाल नंदी
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:45 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को बरेली और शाहजहांपुर में कोरोना के दौरान अपनो को खो चुके परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव थूक कर चाटने वाले नेता हैं. पहले उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिए मना किया उसके बाद लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं मुलायम सिंह यादव जी को जिन्होंने अपने बेटे द्वारा फैलाये भ्रम को न केवल दूर किया, बल्कि एक सफल राजनेता होने का सबूत भी दिया है.

अखिलेश यादव को नहीं पता लोगों का दर्द
इसके अतिरिक्त नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि बरेली से जल्द ही इंडिगो की फ्लाइट मुंबई एवं बंगलुरु के लिए उड़ेगी. उन्होंने कहा कि इंडिगो फ्लाइट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मैंने एवं मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है और जल्दी आप लोगों को खुशखबरी मिलेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जैसे नेता सिर्फ ट्वीट करके या एकांत में सोशल मीडिया पर राजनीति करते हैं. सड़कों पर नहीं उतरते हैं, उनको जनता का दर्द नहीं पता नहीं पता होता.

प्रदेश में रिकवरी रेट 98%
कोरोना को लेकर नंद गोपाल नंदी ने कहा कि देश और प्रदेश में मोदी एवं योगी की कुशल सरकार है. अप्रैल-मई में जिस तरह से हालात खराब थे, लग रहा था कि क्या हो जाएगा. उसको सरकार ने बड़ी दक्षता से एयरपोर्ट से ऑक्सीजन भिजवाकर और ऑक्सीजन की रेल चलवा कर कोरोना के प्रकोप को काफी हद तक कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 98% हो चुका है.

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को बरेली और शाहजहांपुर में कोरोना के दौरान अपनो को खो चुके परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव थूक कर चाटने वाले नेता हैं. पहले उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिए मना किया उसके बाद लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं मुलायम सिंह यादव जी को जिन्होंने अपने बेटे द्वारा फैलाये भ्रम को न केवल दूर किया, बल्कि एक सफल राजनेता होने का सबूत भी दिया है.

अखिलेश यादव को नहीं पता लोगों का दर्द
इसके अतिरिक्त नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि बरेली से जल्द ही इंडिगो की फ्लाइट मुंबई एवं बंगलुरु के लिए उड़ेगी. उन्होंने कहा कि इंडिगो फ्लाइट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मैंने एवं मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है और जल्दी आप लोगों को खुशखबरी मिलेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जैसे नेता सिर्फ ट्वीट करके या एकांत में सोशल मीडिया पर राजनीति करते हैं. सड़कों पर नहीं उतरते हैं, उनको जनता का दर्द नहीं पता नहीं पता होता.

प्रदेश में रिकवरी रेट 98%
कोरोना को लेकर नंद गोपाल नंदी ने कहा कि देश और प्रदेश में मोदी एवं योगी की कुशल सरकार है. अप्रैल-मई में जिस तरह से हालात खराब थे, लग रहा था कि क्या हो जाएगा. उसको सरकार ने बड़ी दक्षता से एयरपोर्ट से ऑक्सीजन भिजवाकर और ऑक्सीजन की रेल चलवा कर कोरोना के प्रकोप को काफी हद तक कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 98% हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.