बरेली: शाही थाना क्षेत्र के हल्दीकलां गांव की मढ़ी पर साधु सूरज गिरि का शव मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. शनिवार देर रात मढ़ी के पास खाई में साधु सूरज गिरि का शव पड़ा मिला. जहां शव पर कई जगह चोट के निशान दिखाई दिए. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. वहीं पुलिस इसे हत्या नहीं हादसा मान रही है.
60 वर्षीय साधु सूरज गिरि तकरीबन 25 साल से हल्दीकलां की मढ़ी पर रह रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शनिवार शाम को साधु को मढ़ी पर देखा था. इस बीच देर रात साधु का शव मढ़ी के पास खाई में देखा गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसओ वीरेन्द्र सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मीरगंज सीओ जगमोहन सिंह बुटेला ने बताया कि इसे हादसा मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंंने बताया कि जिस तरह से साधु का शव मिला है, उससे आशंका लगाई जा सकती है कि यह एक हादसा था. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बरेली: कोविड-19 अस्पताल की छत से वार्ड में भरा पानी, वीडियो वायरल