बरेली: केंद्र सरकार और भारतीय सेना की तरफ से शुरू की गई ऑपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू कश्मीर में रहने वाले 29 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. ऑपरेशन सद्भावना के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चयनित किए गए 29 छात्र-छात्राओं में से 26 छात्र हैं, जबकि तीन छात्राएं हैं. इनका जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से निकाल कर बेहतर पढ़ाई कराने के उद्देश्य केंद्र सरकार और भारतीय आर्मी ने यह पहल की है. चयन किए गए 29 छात्र छात्राएं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करेंगे. इनको एक बेहतर शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
आरआर बटालियन ने किया छात्र-छात्राओं का चयन
लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा देने के लिए साथ ही जम्मू कश्मीर के छात्र छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जम्मू कश्मीर की आरआर बटालियन ने 29 छात्र छात्राओं का चयन किया है. जहां उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल में इन 29 छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जाएगी, इतना ही नहीं इन सभी छात्र छात्राओं के पढ़ाई से लेकर रहने खाने का सारा खर्चा आर्मी की तरफ से उठाया जाएगा, ताकि अच्छी तामील हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें.
यह भी पढे़ं- भाजपा के 4 नए MLC ने ली शपथ, सीएम ने दी बधाई
वहीं, एक और छात्र मनान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हमारा भविष्य नहीं है और हम कुछ करना चाहते हैं इसके लिए पढ़ाई करना है और हम धन्यवाद देते हैं इंडियन आर्मी का जिन्होंने हमारा चयन किया है.