बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाने में तैनात सिपाही पर मंगलवार को थाने में ही भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच रामसनेही घाट सीओ को सौंपी थी. जांच के दौरान सिपाही द्वारा रिश्वत लिए जाने का मामला सही पाया गया, जिसके बाद आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया.
बता दें कि कस्बा इचौली के एक मुस्लिम परिवार से टिकैतनगर थाने में तैनात सिपाही शिव बहादुर सिंह यादव ने 15 हजार रुपये रिश्वत ली थी. रिश्वत न देने पर गंभीर धाराओं में मुकदना दर्ज करने की धमकी दी थी. सिपाही से धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी से मामले की शिकायत की. इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोपी सिपाही शिव बहादुर सिंह यादव से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधीक्षक को सौंपी.
पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने मामले की जांच रामसनेही घाट सीओ पंकज सिंह को सौंपी. सीओ पंकज सिंह ने जांच के दौरान सिपाही शिव बहादुर सिंह यादव द्वारा पीड़ित परिवार से ली गई रिश्वत को सही पाया. वहीं आरोपी सिपाही पर टिकैतनगर थाने में ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.