बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी के ग्योडी बाबा घाट पर 5 वर्षीय मासूम नदी में नहा रही थी. उसी दौरान वह नदी के गड्ढे में गिर गई और डूबने लगी. डूबते देख ग्रामीणों ने बच्ची को बचा लिया और मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालकों ने नदी में कई जगह गड्ढे कर दिए हैं जिसके चलते यह हादसा हुआ है साथ ही खदान संचालक ने ग्रामीणों से अभद्रता की है.
बच्ची जब गड्ढे में गिरी तो उसे किसी तरह बचाया गया .जब खदान संचालक से इसको लेकर बात की गई तो वह अभद्रता करने लगा . इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. हम लोग कई दशकों से सब्जी लगाने का काम कर रहे हैं जिसे प्रशासन हटवा रहा है .इसी से हमारा भरण पोषण होता है.
ग्रामीण
केन नदी से ही पानी की सप्लाई होती है और इस समय पानी का भीषण संकट है. कुछ ग्रामीणों ने पानी को रोक भी लिया है और पानी लिफ्टिंग प्लेस तक नहीं पहुंच पा रहा है. लिफ्टिंग प्लेस तक पानी पहुंचे इसको लेकर नदी की धारा को ठीक कराने का काम किया जा रहा है. वहीं विवाद पैदा करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने बच्ची को गड्ढे में धक्का दे दिया. ग्रामीणों पर इस गैर कानूनी काम के लिए कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इसके अलावा उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी काम किया है.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी