बांदा: जिले में मौरंग की ओवरलोडिंग का धंधा काफी सुर्खियों में रहता है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के पास आए दिन शिकायतें भी पहुंचती रहती हैं. फिलहाल 30 जून के बाद जिले में मौरंग की खदानें पूरी तरह से बंद हैं. इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश क्षेत्र से चोरी छिपे मौरंग की ओवरलोडिंग और मौरंग का अवैध परिवहन का कारोबार लोग कर रहे हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने शिकायत मिलने पर खुद सड़क पर घूमकर 17 ओवरलोड मौरंग से लदे ट्रकों को पकड़ा है.
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज रोड पर मौरंग से भरे अवैध ओवरलोड ट्रकों की जानकारी जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को मिली. इस पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से उन्होंने 17 मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रकों को बरामद किया है. इनके पास से मौरंग परिवहन का प्रपत्र भी नहीं पाया गया है. इसको लेकर सभी पकड़े गए ट्रकों को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने सीज कर थाने को सुपुर्द किया है.
वहीं जिले के अधिकारियों को भी मौरंग का अवैध कारोबार न होने देने को लेकर निर्देशित किया है. मीडिया से बातचीत में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे जिलाधिकारी को मौरंग के अवैध ओवरलोड परिवहन को लेकर गोपनीय सूचना मिली थी, जिस पर हम मौके पर पहुंचे हैं. यहां पर कई मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक बरामद हुए हैं. ये सभी ट्रक चोरी-छिपे मौरंग का अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे, जिस पर छापेमारी की गई है. इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी और मौरंग का अवैध रूप से परिवहन रोका जाएगा.