बलरामपुर: जिले के पड़ोसी जिले और देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा जिले में एक कोरोना से संक्रमित मरीज मिला है, जिसके कारण अब आसपास के जिलों के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है. गोंडा जिले से लगने वाली तमाम सीमाओं को पूरी तरह से सील कर फोर्स का इम्प्लीमेंट कर दिया गया है.
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गोंडा-बलरामपुर की सभी सीमाओं को सील किया गया है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने तहसील उतरौला के जनपद गोंडा से लगने वाले दतौली बॉर्डर व गुमड़ी बॉर्डर का निरीक्षण किया.
अधिकारियों को किया निर्देशित
जिला मजिस्ट्रेट ने वहां तैनात मेडिकल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टीम किसी को भी बिना थर्मल जांच के सीमा में प्रवेश ना करने दे. साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम उतरौला को लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान गुजरात से आए आठ व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट ने क्वारंटाइन केंद्र में भर्ती कराया. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि पड़ोसी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसकी वजह से सीमाओं को सील किया जा रहा है. बाहर से आए व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनका सैम्पल भी जांच के लिए दिया जा रहा है.