बलरामपुर: कोरोना वायरस जैसी महामारी से एक तरफ पूरी दुनिया लड़ रही है. दूसरी तरफ इस बीमारी की चपेट में आए लोगों का संक्रमण ठीक भी हो रहा है. जिले में कुछ दिनों पहले एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे गोंडा के पंडरीकृपाल स्थित लेवल-1 हॉस्पिटल में उपचार के लिए रखा गया था.
अब 15 दिनों बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसे घर भेजने से पहले मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन लाया गया, जहां पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उसका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान युवक ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से अपील की.
जिले में 18 अप्रैल को मुंबई से वापस लौटे तुलसीपुर तहसील के पचपेड़वा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को पचपेड़वा स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस युवक की 22 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को गोंडा जिले के लेवल-वन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. इलाज के बाद कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट 6 मई को निगेटिव प्राप्त हुई. इसके बाद युवक को वापस घर भेजने का फैसला किया गया. उसे घर भेजने से पहले मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन लाया गया.
कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत
कोरोना वायरस सर्वाइवल जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से कलेक्ट्रेट भवन परिसर में नीचे उतरा तो कतार में लगे सीडीओ, सीएमओ, एसीएमओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से युवक का स्वागत किया. सीडीओ अमनदीप डुली ने एसडीएम तुलसीपुर के साथ युवक को 15 दिनों का राशन और मेडिकल किट भी दिया.
युवक ने लोगों से की अपील
कोरोना से जंग जीतकर आए युवक ने सभी मजदूर भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वे छिपकर घर आने की बजाय अपने जिले में आने की सूचना प्रशासन को दें और खुद ही क्वारंटाइन हो जाएं. इससे वह अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बचा सकते हैं.
जिले के लिए राहत की खबर
डीएम कृष्णा करुणेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले पॉजिटिव पाए गए युवक का रिपोर्ट अब निगेटिव आया है, जो जिले के लिए एक राहत का विषय है. उन्होंने कहा कि युवक को अब घर भेजा जा रहा है. इसके साथ ही उसे होम क्वारंटाइन रहने की सलाह भी दी गई है.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर: खनन माफियाओं पर कार्रवाई, 14 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज