ETV Bharat / state

बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान योजनाओं में लापरवाही मिलने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 6:09 PM IST

बलरामपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर जिले में थे. यहां पर वह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

पत्रकारों से बातचीत करते सीएम योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिनों में देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों (गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच) के विकास कार्यों के लिए समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान न केवल उन्होंने अधिकारियों को उनकी लापरवाही पर फटकार लगाई बल्कि कड़े निर्देश देते हुए विकास कार्यों में लापरवाही न बरतने को कहा.

बलरामपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में तकरीबन 3 घंटे चली इस मैराथन बैठक में गोंडा, बलरामपुर जिले के अधिकारियों सहित मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे.

अधिकारियों को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री योगी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में यदि लापरवाही बरती जाती है तो सीधे आपकी जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम स्वास्थ्य योजनाओं का लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.

मुख्यमंत्री सीएमओ से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड न वितरित होने पर नाराज दिखाई दिए. योगी आदित्यनाथ ने बीएसए हरिहर प्रसाद को स्वेटर वितरण योजना में लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई, उन्होंने 30 नवंबर तक हर हाल में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को स्वेटर बांट दिया जाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों पर खासे नाराज दिखे. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साफ-साफ निर्देशित करते हुए कहा कि 15 नवंबर को ही गड्ढामुक्त योजना की मियाद पूरी हो चुकी है.

इस तारीख तक सड़कों को क्यों नहीं गड्ढा मुक्त किया जा सका. उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आगामी 30 नवंबर तक बलरामपुर जिले सहित मंडल की तमाम सड़कों को गड्ढामुक्त हर हाल में कर दिया जाना चाहिए.

देवीपाटन मंडल के 3 जिले न केवल नेपाल सीमा से सटे हुए हैं, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चयनित किए गए अतिमहत्वाकांक्षी जिलों की श्रेणी में आते हैं. यहां पर विकास की उन तमाम संभावनाओं को नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 पैरामीटर के तहत तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-हरदोई: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई ई-रिक्शा रैली, लोगों को किया गया जागरूक

आने वाले समय में बलरामपुर जिले में न केवल तमाम तरह के विकास कार्य किए जाएंगे बल्कि जो काम हमारी सरकार में प्राथमिकता के तौर पर शुरू हुए हैं, उसे तय समय के साथ ही पूरा भी किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

बलरामपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर जिले में थे. यहां पर वह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

पत्रकारों से बातचीत करते सीएम योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिनों में देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों (गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच) के विकास कार्यों के लिए समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान न केवल उन्होंने अधिकारियों को उनकी लापरवाही पर फटकार लगाई बल्कि कड़े निर्देश देते हुए विकास कार्यों में लापरवाही न बरतने को कहा.

बलरामपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में तकरीबन 3 घंटे चली इस मैराथन बैठक में गोंडा, बलरामपुर जिले के अधिकारियों सहित मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे.

अधिकारियों को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री योगी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में यदि लापरवाही बरती जाती है तो सीधे आपकी जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम स्वास्थ्य योजनाओं का लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.

मुख्यमंत्री सीएमओ से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड न वितरित होने पर नाराज दिखाई दिए. योगी आदित्यनाथ ने बीएसए हरिहर प्रसाद को स्वेटर वितरण योजना में लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई, उन्होंने 30 नवंबर तक हर हाल में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को स्वेटर बांट दिया जाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों पर खासे नाराज दिखे. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साफ-साफ निर्देशित करते हुए कहा कि 15 नवंबर को ही गड्ढामुक्त योजना की मियाद पूरी हो चुकी है.

इस तारीख तक सड़कों को क्यों नहीं गड्ढा मुक्त किया जा सका. उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आगामी 30 नवंबर तक बलरामपुर जिले सहित मंडल की तमाम सड़कों को गड्ढामुक्त हर हाल में कर दिया जाना चाहिए.

देवीपाटन मंडल के 3 जिले न केवल नेपाल सीमा से सटे हुए हैं, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चयनित किए गए अतिमहत्वाकांक्षी जिलों की श्रेणी में आते हैं. यहां पर विकास की उन तमाम संभावनाओं को नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 पैरामीटर के तहत तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-हरदोई: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई ई-रिक्शा रैली, लोगों को किया गया जागरूक

आने वाले समय में बलरामपुर जिले में न केवल तमाम तरह के विकास कार्य किए जाएंगे बल्कि जो काम हमारी सरकार में प्राथमिकता के तौर पर शुरू हुए हैं, उसे तय समय के साथ ही पूरा भी किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

Intro:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर जिले में थे। यहां पर वह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद सुबह बलरामपुर पुलिस लाइन में उन्होंने देवीपाटन मंडल, बलरामपुर और गोंडा जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और नए आयामों को लेकर समीक्षा बैठक की।Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिनों में देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों (गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच) के विकास कार्यों के लिए समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान न केवल उन्होंने अधिकारियों को उनकी लापरवाही पर फटकार लगाई। बल्कि कड़े निर्देश देते हुए विकास कार्यों में लापरवाही न बरतने को कहा। बलरामपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन में तकरीबन 3 घंटे चली इस मैराथन बैठक में गोंडा, बलरामपुर जिले के अधिकारियों सहित मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे।
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में यदि लापरवाही बरती जाती है तो सीधे आपकी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम स्वास्थ्य योजनाओं का लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री सीएमओ से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड न वितरित होने पर नाराज़ दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएसए हरिहर प्रसाद को स्वेटर वितरण योजना में लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने 30 नवंबर तक हर हाल में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को स्वेटर बांट दिया जाना चाहिए।
वही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों पर खासे नाराज दिखे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साफ-साफ निर्देशित करते हुए कहा कि 15 नवंबर को ही गड्ढा मुक्त योजना की मियाद पूरी हो चुकी है। इस तारीख में सड़कों को क्यों नहीं गड्ढा मुक्त किया जा सका? उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आगामी 30 नवंबर तक बलरामपुर जिले सहित मंडल की तमाम सड़कों को गड्ढा मुक्त हर हाल में कर दिया जाना चाहिए।Conclusion:इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवीपाटन मंडल के 3 जिले न केवल नेपाल सीमा से सटे हुए हैं। बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चयनित किए गए अतिमहत्वाकांक्षी जिलों की श्रेणी में आते हैं। यहां पर विकास की उन तमाम संभावनाओं को नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 पैरामीटर के तहत तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा जा रहा है। इसी कड़ी में हमने इन जिलों की समीक्षा बैठक की है। जिसमें सबसे अच्छी बात यह है कि प्रगति धीरे धीरे दिखाई दे रही है। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में बलरामपुर जिले में न केवल तमाम तरह के विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। बल्कि जो काम हमारी सरकार में प्राथमिकता के तौर पर शुरू हुआ है उसे तन समय के साथ पूरा भी किया जाएगा।

बाईट :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पीटीसी :- योगेंद्र त्रिपाठी, 9839325432
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.