बलिया: जनपद के शिवपुर दीयर नम्बरी निवास महिला रजनी पांडे ने शुक्रवार (20 नवंबर) को जिलाधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया. रागिनी पांडे ने पत्र में आगे लिखा है कि उनके घर को कांग्रेस नेता ओम प्रकाश तिवारी द्वारा बनवाने नहीं दिया जा रहा है. वह मामले को लेकर करीब पांच साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है. पत्र में रागिनी पांडे ने लिखा है कि "यदि हमें न्याय नहीं मिलेगा, तो मैं मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी."
पत्र के मुताबित रागिनी पांडे पिछले पांच वर्षों से लगातार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. रागिनी पांडे ने पत्र में आगे लिखा है कि उनके घर को कांग्रेस नेता ओम प्रकाश तिवारी द्वारा बनवाने नहीं दिया जा रहा है. रागिनी पांडे का पुराना ननिहाल का दिया हुआ घर पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है, जो कभी भी गिर सकता है. किसी भी क्षण परिवार के साथ अनहोनी हो सकती है. रागिनी पांडे ने इसकी शिकायत कमिश्नर और डीआईजी से भी कर चुकी हैं, लेकिन अब तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
पत्र में रजनी पांडे द्वारा कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तिवारी पर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तिवारी द्वारा उनकी दिवाल गिराई गई है. उसके ईट को भी हटाने नहीं दिया जाता. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि ओमप्रकाश तिवारी द्वारा हमें कुछ भी होने की धमकी भी दी जाती है. नहीं तो जमीन छोड़ने की बात कही जाती. रागिनी पांडे का कहना है कि "मैं चाहती हूं कि मेरी जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर मेरी जमीन मुझे दिलवाया जाए, अन्यथा मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करूंगी."