बहराइचः जिले के मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया एक व्यक्ति दरवाजा तोड़कर भाग रहा था, तभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पकड़ लिया. वहीं भाग रहे व्यक्ति के जमाती होने की सूचना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर सीएमएस ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि दरवाजे की मरम्मत करा दी गई है.
दरवाजा तोड़कर मरीज ने किया भागने का प्रयास
जिले के मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर एक जमाती भागने का प्रयास कर रहा था. हालांकि उसके भागने से पहले ही उस पर स्वास्थ्य कर्मियों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसे पकड़कर पुन: क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया. वहीं सीएमएस डॉ. डीके सिंह भाग रहे व्यक्ति के जमाती होने की पुष्टि से इंकार कर रहे हैं.
सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि पुरानी महिला अस्पताल में 36 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर है. जबकि उसमें 26 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन है. ट्रॉमा सेंटर में 16 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मरीज को वार्निंग दे दी गई है. यदि उसने दोबारा ऐसी हरकत की तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है