ETV Bharat / state

तिरंगे का अपमान करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान हुई घटना

बहराइच में तिरंगे का अपमान करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद जेल भेज दिया. यह घटना मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान हुई.

बहराइच
बहराइच
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:45 AM IST

बहराइच: जिले में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. हसुआपारा गांव में मोहर्रम के जुलूस के दौरान 28 जुलाई यानी शुक्रवार को कुछ युवकों ने तिरंगे पर चांद बना दिया था और चांद लगे तिरंगे को जुलूस में फहराया गया था. जब इसका विरोध कुछ लोगों ने किया तो जान से मारने की धमकी दी गई थी.

पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआ पारा गांव में मोहर्रम का जुलूस दोपहर में निकाला गया था. जुलूस में समाज के लोग तिरंगा लिए हुए थे. लेकिन, तिरंगे पर चांद भी अंकित करवा दिया था. जुलूस जब बाजार में पहुंचा तो बहुसंख्यक समाज के लोगों ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए विरोध दर्ज कराया. बहुसंख्यक समाज के युवक द्वारा विरोध दर्ज कराने पर समुदाय विशेष के दो युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. साथ ही सिर कलम करने की चेतावनी दी थी. इस पर युवक ने पयागपुर थाने में इसकी शिकायत की थी.

पयागपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि राष्ट्र गौरव अपमान के मामले में वांछित पांच आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. ग्राम हसुआ पारा में मुहर्रम के मौके पर कुछ लोगों ने तिरंगे के बगल में चांद बनाकर राष्ट्र गौरव का अपमान किया था. इस पर पयागपुर थाने पर हसुआ पारा गांव के ईशा हाफिज, ताहिर, मुस्लिम, सिकंदर और शहशाह पर राष्ट्र गौरव अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इन लोगों की तलाश जारी थी. मंगलवार को पयागपुर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: झांसी में देवी-देवताओं को अपशब्द कहे, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बहराइच: जिले में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. हसुआपारा गांव में मोहर्रम के जुलूस के दौरान 28 जुलाई यानी शुक्रवार को कुछ युवकों ने तिरंगे पर चांद बना दिया था और चांद लगे तिरंगे को जुलूस में फहराया गया था. जब इसका विरोध कुछ लोगों ने किया तो जान से मारने की धमकी दी गई थी.

पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआ पारा गांव में मोहर्रम का जुलूस दोपहर में निकाला गया था. जुलूस में समाज के लोग तिरंगा लिए हुए थे. लेकिन, तिरंगे पर चांद भी अंकित करवा दिया था. जुलूस जब बाजार में पहुंचा तो बहुसंख्यक समाज के लोगों ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए विरोध दर्ज कराया. बहुसंख्यक समाज के युवक द्वारा विरोध दर्ज कराने पर समुदाय विशेष के दो युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. साथ ही सिर कलम करने की चेतावनी दी थी. इस पर युवक ने पयागपुर थाने में इसकी शिकायत की थी.

पयागपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि राष्ट्र गौरव अपमान के मामले में वांछित पांच आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. ग्राम हसुआ पारा में मुहर्रम के मौके पर कुछ लोगों ने तिरंगे के बगल में चांद बनाकर राष्ट्र गौरव का अपमान किया था. इस पर पयागपुर थाने पर हसुआ पारा गांव के ईशा हाफिज, ताहिर, मुस्लिम, सिकंदर और शहशाह पर राष्ट्र गौरव अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इन लोगों की तलाश जारी थी. मंगलवार को पयागपुर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: झांसी में देवी-देवताओं को अपशब्द कहे, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.