बागपत: उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों से भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला बागपत के बड़ौत का है, जहां एक भू-माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि भू-माफिया ने कृषि भूमि को आवासीय में दर्ज कराए बिना ही कॉलोनी काट दी. इतना ही नहीं भूमाफिया ने बंजर व रेलवे की भूमि से कॉलोनी के लिए रास्ता बना दिया. धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने जब अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.
मामला कोतवाली बड़ौत इलाके के बामनोली गांव है. पीड़ित हरेंद्र शर्मा ने एडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि भू-माफिया राहुल सिंह से विजरोल रोड स्थित रेलवे लाइन के पास एक प्लाट खरीदा था. भू-माफिया ने फर्जीवाड़ा कर कृषि भूमि को आवासीय बताकर बेच दिया था. बाद में पता चला कि उस आवंटित कृषि भूमि के नाम पर भू-माफिया ने बैंक से लाखों रुपये का लोन लिया हुआ है. इतना ही नहीं रेलवे की भूमि से उसने कॉलोनी के लिए रास्ता निकाला है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने प्राधिकरण के अधिकारियों से की थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं अब पीड़ित ने एडीएम से मामले की शिकायत की है, जिससे गुस्साए भू-माफिया ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश रहे अजित उर्फ हप्पू से जान से मारने की धमकियां दिला रहा है. अजित उर्फ हप्पू यूपी सरकार की गैंगस्टर लिस्ट में शामिल है. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद एडीएम ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है.